Dhanbad News: आइआइटी में नामांकन के लिए 1125 छात्रों ने करवाया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Dhanbad News: 28 जुलाई से शुरू होंगी नियमित कक्षाएं

By OM PRAKASH RAWANI | July 27, 2025 1:30 AM

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अब तक कुल 1125 छात्रों के दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शनिवार को यह प्रक्रिया न्यू लेक्चर थियेटर हॉल में विभागवार व्यवस्था के तहत संपन्न हुई. दस्तावेज़ सत्यापन के बाद इन छात्रों के नामांकन की पुष्टि कर दी गयी है. सत्यापन कराने वाले छात्रों में से 1009 छात्र बीटेक प्रोग्राम तथा बाकी छात्र ड्यूल डिग्री, इंटिग्रेटेड और अन्य पाठ्यक्रमों से संबंधित हैं. फिलहाल संस्थान में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन और नामांकन की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गयी है. उम्मीद है कि अगले दो दिनों में और भी छात्र संस्थान में नामांकन के लिए पहुंचेंगे. गौरतलब है कि संस्थान में कुल 18 यूजी प्रोग्राम संचालित होते हैं, जिनमें कुल 1210 सीटें उपलब्ध हैं. रविवार को नव नामांकित छात्रों को संस्थान परिसर का भ्रमण (कैंपस टूर) कराया जाएगा, जिससे वे अपने नये शैक्षणिक वातावरण से परिचित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है