एसएसपी के आदेश पर धनबाद थाना में छह पर प्राथमिकी दर्ज

फुलारीटांड़: बाघमारा प्रखंड की खरखरी पंचायत की मुखिया पिंकी कुमारी के पति विजय पासवान ने मारपीट व जाति सूचक शब्दों के प्रयोग की ऑन लाइन शिकायत की है. उनकी शिकायत पर धनबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है. मुखिया पति श्री पासवान से खरखरी बस्ती के छह लोगों पर मारपीट, गाली गलौज व जाति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 11:29 AM

फुलारीटांड़: बाघमारा प्रखंड की खरखरी पंचायत की मुखिया पिंकी कुमारी के पति विजय पासवान ने मारपीट व जाति सूचक शब्दों के प्रयोग की ऑन लाइन शिकायत की है. उनकी शिकायत पर धनबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है. मुखिया पति श्री पासवान से खरखरी बस्ती के छह लोगों पर मारपीट, गाली गलौज व जाति सूचक शब्द का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन शिकायत की है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद में ही आरोपियों के खिलाफ कांड अंकित कराया.

श्री पासवान के अनुसार छह दिसंबर की शाम सात बजे वह बाइक से घर जा रहे थे, तभी घात लगाये खरखरी बस्ती के शेख तोहिद (डब्लू), शेख खालिद, शेख एहसान उर्फ गुड्डू, शेख इब्राहिम, रामाशंकर तिवारी व मुरली पांडेय ने रास्ता रोक लिया और मारपीट की. शिकायत मधुबन थानेदार नरेंद्र कुमार से लिखित की, लेकिन पुलिस ने चुप्पी साध ली. उन्होंने आठ दिसंबर को ऑनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. उनकी शिकायत पर उक्त लोगों पर भादवि 341, 323, 504, 506 व 34 तथा एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

झूठे केस में फंसाने का आरोप

आरोपित जदयू नेता शेख इब्राहिम ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है. उन्होंने पंचायत में हुए कार्य में जांच के लिए 31 अक्तूबर को प्रखंड से आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी थी. इसी से घबरा कर मुखिया पति ने यह कदम उठाया. आजसू नेता रामाशंकर तिवारी ने कहा कि मामला प्रायोजित है. क्षेत्र के एक दबंग नेता के इशारे पर मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version