Dhanbad News: 1077 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त, तीन दुकानदारों को लगा जुर्माना

Dhanbad News: नगर निगम ने धनबाद, कतरास, झरिया में चलाया अभियान

By OM PRAKASH RAWANI | December 10, 2025 1:32 AM

Dhanbad News: नगर निगम ने धनबाद, कतरास, झरिया में चलाया अभियानDhanbad News: धनबाद नगर निगम ने मंगलवार को धनबाद, कतरास, छाताताड़, झरिया और सिंदरी अंचल में अलग-अलग छापेमारी कर 1077 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया है. करीब 12,550 रुपये का जुर्माना वसूला गया. कई दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चेतावनी दी गयी. पुराना बाजार के हॉलसेल कारोबारी टिंकू अंसारी की दुकान से भारी मात्रा में पॉलीथिन, प्लास्टिक व थर्मोकोल के प्लेट जब्त किये गये. इसके अलावा विजय साव व वाहिद अहमद की दुकान से भी प्लास्टिक जब्त किया गया. टिंकू अंसारी से पांच हजार, विजय साव व वाहिद अंसारी से पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा दुकान के आगे ठेला लगाकर भाड़ा वसूली करनेवाले दुकानदार एसके फैशन, स्टाइलिश किड्स, गुप्ता ड्रेसेज, राधा ड्रेसेज, शिवम ड्रेसेज, मॉर्डन स्टोर व विक्की ड्रेसेज से पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया. धनबाद अंचल में अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर विशाल सिन्हा व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे. नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को एक क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया गया. हॉलसेल कारोबारी की दुकान से 50 हजार का प्लास्टिक जब्त किया गया.

बंगाल से पहुंचता है प्लास्टिक

बंगाल से प्लास्टिक धनबाद पहुंच रहा है. प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद धनबाद में करोड़ों का प्लास्टिक का कारोबार हो रहा है. धनबाद में एक दिन में लगभग तीन टन प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है. नगर निगम की ओर से प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दिनों अभियान चलाकर नगर निगम ने एक क्विंटल 41 किलो प्लास्टिक जब्त किया था. इसके बावजूद ग्रोसरी, सब्जी-फल विक्रेता खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है