कई बंद ट्रेनों का चंद्रपुरा के रास्ते होगा परिचालन

वनांचल, धनबाद इंटरसिटी, बोकारो हावड़ा ट्रेनों का होगा परिचालन चंद्रपुरा. चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन की बंदी के बाद बेरौनक चंद्रपुरा स्टेशन के दिन कुछ सुधरनेवाले हैं. इस स्टेशन से होकर छह जोड़ी सवारी गाड़ियां गुजरेंगी. 14 जून को बंद की गयी चंद्रपुरा-भोजूडीह लाइन को अब चालू कर दी गयी है़ इस रूट से अब कई ट्रेनें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 24, 2017 6:54 AM
वनांचल, धनबाद इंटरसिटी, बोकारो हावड़ा ट्रेनों का होगा परिचालन
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन की बंदी के बाद बेरौनक चंद्रपुरा स्टेशन के दिन कुछ सुधरनेवाले हैं. इस स्टेशन से होकर छह जोड़ी सवारी गाड़ियां गुजरेंगी.
14 जून को बंद की गयी चंद्रपुरा-भोजूडीह लाइन को अब चालू कर दी गयी है़ इस रूट से अब कई ट्रेनें चलेंगी. इसका नोटिस रेलवे ने जारी कर दिया है़ 26 जुलाई से धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस अब भोजूडीह से जमुनियाटांड़ होते हुए चंद्रपुरा आयेगी और बोकारो जायेगी़ 23 जुलाई से 13404-13403 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस पुन: चंद्रपुरा मार्ग से गुजरते हुए इसी रूट से गंतव्य तक चलने लगी है़

27 जुलाई से बोकारो-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को चलाने का नोटिस जारी किया गया है़ इसी ट्रेन को धनबाद-रांची पैसेंजर ट्रेन की जगह बोकारो से बढ़ा कर रांची तक चलाया जायेगा़ इससे चंद्रपुरा से रांची जाना आसान हो जायेगा़ मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन को भी आसनसोल भाया भोजूडीह-चंद्रपुरा के रास्ते ही चलाया जायेगा.
हालांकि इस ट्रेन का ठहराव चंद्रपुरा में नहीं दिया गया है़ स्थगित की गयी अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को भाया गोमो-चंद्रपुरा के रास्ते चलाने की बात है.

Next Article

Exit mobile version