मानवता की सेवा समिति का उद्देश्य : अनिता

धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति पिछले 48 सालों समाज सेवा में सक्रिय है. समिति द्वारा निर्धन बच्चों के लिए स्कूल चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. निर्धन कन्या के विवाह में भी मदद की जा रही है. कैंप लगाकर स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है. समाज सेवा का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 9:00 AM
धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति पिछले 48 सालों समाज सेवा में सक्रिय है. समिति द्वारा निर्धन बच्चों के लिए स्कूल चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. निर्धन कन्या के विवाह में भी मदद की जा रही है. कैंप लगाकर स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है. समाज सेवा का कार्य समिति की सदस्यगण आपसी सहयोग से करती हैं. पीड़ित मानवता की सेवा करना हमारी समिति का उद्देश्य है. ये बातें मंगलवार को समिति कार्यालय सखी कुंज मटकुरिया मेें समिति की अध्यक्ष अनिता मिश्रा ने जेनरल मीटिंग में कही.
सावन मेला का लेकर हुई चर्चा : समिति द्वारा आयोजित सावन मेला को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. श्रीमती मिश्रा ने बताया दो दिवसीय मेला 15 व 16 जुलाई को सिद्धि विनायक में लगाया जायेगा. मेला में 70 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. स्टॉल धनबाद के अलावा मुंबई, कोलकाता, भागलपुर, बनारस, राजस्थान से लगाये जा रहे हैं.

डिजायनर साड़ियां, फैशनेबल कुर्तीज, लेटेस्ट फैशन के बैग, ज्वेलरी, होम डेकोरेटिव आइटम, वंदनवार, राखियों के अलावा विभिन्न प्रांत के लजीज व्यंजन का लुत्फ कस्टमर उठा पायेंगे. एक ही छत के नीचे खरीदारी कर मनपसंद सामग्री खरीद सकते हैं. इसके अलावा मनोरंजक गेम के भी स्टॉल होंगे. मेला को लेकर समिति की सदस्यगण काफी उत्साहित हैं. मौके पर समिति की पूर्व जिलाध्यक्ष विमला बंसल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान, उर्मिला गुटगुटिया, संजू डालमिया, किरण गोयनका, सुमिता मुंदड़ा, अनिता मिश्रा, शिल्पा रस्तोगी, किरण अग्रवाल, संतोष गुटगुटिया, विनिशा लोहिरीवाल, लीला चौधरी, ममता, चंदा, सुषमा, राज रिटोलिया, पुष्पा चौधरी, शीला, बबीता, प्रीति, शोभा, सुशीला, अरुणा भगानिया, अंगूरी अग्रवाल, रानी लुहारूका आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version