Dhanbad News : निचितपुर में 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर के कल-पुर्जे चोरी, अंधेरे में लोग
Dhanbad News : निचितपुर में 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर के कल-पुर्जे चोरी, अंधेरे में लोग
Dhanbad News : विवार की देर रात कतरास थाना क्षेत्र के निचितपुर आइटीआइ पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के आगे बस्ती में लगे झारखंड विद्युत विभाग का 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर के कल-पुर्जे की चोरी कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात दो बजे अचानक लाइन कट गयी. इसके बाद वापस लाइन नहीं आयी. अलसुबह स्थानीय लोग उठे, तो पता चला कि बस्ती में लगे ट्रांसफॉर्मर को लाइन चालू रहने के बावजूद नीचे उतार लिया गया एवं उसके सारे कल पुर्जे निकालकर चोरी कर ली. सूचना पाकर विद्युत विभाग के कर्मी पहुंचे और मरम्मत कार्य में लग गये. विभाग नया ट्रांसफॉर्मर को लगाने को लेकर कार्य कर रहा है. फिलहाल लगभग 50 घरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. उससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार महतो ने बताया कि लगभग दो लाख की लागत का ट्रांसफॉर्मर के कल-पुर्जे की चोरी हुई है. शिकायत कतरास थाना में दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
