Dhanbad News: उड़िया धौड़ा में 10 दिवसीय रथ मेला शुरू

Dhanbad News: मेले में लगाये गये दर्जनों स्टॉल

By OM PRAKASH RAWANI | June 28, 2025 12:55 AM

Dhanbad News: केंद्रीय उत्कल समाज चार नंबर उड़िया धौड़ा कुमारधुबी की ओर से महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर बगानधौड़ा छाईगदा मैदान में 10 दिवसीय रथ मेला शुक्रवार से शुरू हो गया. मेला का उद्घाटन समाजसेवी राजीव कपाही उर्फ शेरू, पूर्व पार्षद वरुण दे व उड़िया समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से किया. मेला में बच्चों के लिए झूला, खाद्य पदार्थों, महिलाओं के लिए शृंगार की सामग्री की दर्जनों स्टॉल लगाये गये हैं. यहां हर साल मेले का आयोजन होता है. मौके पर सचिव संजय जगदला, परेश सोना, विभूति जगदला, शिवचरण सोना, सुखदेव सोना, लक्ष्मण वर्मा, मदन बाग, सदानंद सोना, प्रवीर सोना, सचिन बाग, सोनू पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है