Dhanbad News: क्वार्टर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी

Dhanbad News: हाथूडीह वाशरी कॉलोनी की घटना, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

By OM PRAKASH RAWANI | July 10, 2025 2:44 AM

Dhanbad News: हाथूडीह वाशरी कॉलोनी की घटना, सीसीटीवी में कैद हुए चोर Dhanbad News: बीसीसीएल हाथूडीह वाशरी कॉलोनी में मंगलवार की रात भुरुंगिया निवासी हारू मोदक उर्फ अनिल के क्वार्टर का ताला तोड़ कर चोरों ने डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने अलमारी तोड़ कर उसमें रखे एक लाख 20 हजार रुपये नकद, गुल्लक तोड़ कर 30 हजार रुपये ले भागे. इस संबंध में भुक्तभोगी की शिकायत पर महुदा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भुरुंगिया चौक पर उसकी चाय की दुकान है. रिश्तेदार के घर में शादी के कारण छह जुलाई से क्वार्टर में ताला बंद था. आठ जुलाई की रात दुकान बंद कर 2.30 बजे क्वार्टर पहुंचे तो बाहर की लाइट बंद थी. क्वार्टर के पीछे का दरवाजा खुला था. अंदर कमरे में अलमारी का ताला टूटा था. सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति क्वार्टर के बाहर का बल्ब खोलते नजर आ रहा है. थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है