चार मई तक करवा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

जिले के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए लगा है विशेष कैंप

By Prabhat Khabar Print | April 12, 2024 11:59 AM

देवघर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदाता सूची से जोड़ने के उदेश्य से कल 10 अप्रैल से 04 मई तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 25 अप्रैल तक बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाताओं से फॉर्म 06 भरकर प्राप्त कर रहे है। ऐसे में 1सभी मतदाताओं से आग्रह है कि बीएलओ जब आपके घर जाए तो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है वो फॉर्म 06 भरकर एक फोटो, उम्र प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ के साथ जमा कर सकते है, ताकि छुटे हुए मतदाता को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। इसके अलावा कल आयोजित होने वाले विशेष कैम्प के तहत 13 मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 129 फॉर्म, 14 सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 71 फार्म एवं 15 देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 फॉर्म बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर प्राप्त किए गए। साथ ही ऑफलाइन फॉर्म जमा करने के अलावा आनलाईन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसके अलावा 26 अप्रैल से 04 मई तक सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर फॉर्म 06 के माध्यम से नये मतदाताओं का आवेदन प्राप्त करेंगे। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज ऐसे पात्र व्यक्ति जो 18 वर्ष या उससे अधिक हैं और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है बीएलओ को फार्म नंबर 6 भरकर आवश्यक दस्तावेजों यथा एड्रेस प्रूफ, जन्म तिथि प्रूफ एवं फोटो के साथ उपलब्ध कराकर अपना नाम फोटो निर्वाचक नामावली में दर्ज करा सकते हैं।

Next Article

Exit mobile version