पुनासी पिकेट के दो पुलिसकर्मी, जसीडीह के पांच शिक्षक सहित 30 कोरोना पॉजिटिव मिले

शुक्रवार को जिले में 30 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 68 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2020 10:04 AM

देवघर : शुक्रवार को जिले में 30 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 68 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट गये हैं. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मिले संक्रमितों में से दो पुनासी पिकेट के पुलिसकर्मी, जसीडीह के तीन महिला व दो पुरुष शिक्षक समेत सदर अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती एक कैदी भी शामिल है.

इसमें अलावा पालाजोरी, चांदडीह बसमता, पुनासी समेत अन्य जगहों में मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार को मिले संक्रमितों से जिला में आंकड़ा बढ़कर 1373 हो गया है. इसके अलावा अब जिला में कोरोना के 109 एक्टिव केस हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुंबई थायरोकेयर से आठ तथा एंटीजन किट से 22 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है.

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं जिनसे संपर्क हो गया है, उन्हें फिलहाल होम कोरेंटिन किया गया है. शनिवार को संक्रमितों में लक्षण दिखने वाले मरीजों को कोविड अस्पताल व जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया जायेगा.

68 व्यक्ति हुए संक्रमण मुक्त

शुक्रवार को जिले भर से 68 लोग संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. जिन्हें कोविड अस्पताल समेत जिला के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य होने का सर्टीफिकेट देते हुए तथा 14 दिनों के होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी है.

सभी को एंबुलेंस से घर तक छोड़ा गया. इसमें शहरी क्षेत्र के 08, मोहनपुर 14, देवीपुर 04, सारठ 15, जसीडीह 03, करौं 06, सारवां 08 व पालाजोरी के 10 लोग शामिल हैं. अब 109 एक्टिव केस: शुक्रवार को मिले 30 मरीजों के बाद जिला में संक्रमण का बढ़कर 1373 हो गया है. इसमें 1245 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इसके बाद जिला में अब 109 एक्टिव केस हैं.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version