Shravani Mela: दो साल बाद ‘बोल बम’ के जयकारे से गुलजार होगी बाबा नगरी, हुआ उद्घाटन, देखें आकर्षक Photos

एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला गुरुवार से शुरू हो रहा है. झारखंड सरकार श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को पहले से और बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है. देवघर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. बुधवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राजकीय श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 7:46 PM

Shravani Mela: श्रावणी मेला, 2022 का उद्घाटन बुधवार (13 जुलाई, 2022) को झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. इसके साथ ही कोराना संक्रमण के कारण दो साल बाद एक बार फिर गुरुवार से बाबा नगरी बोल बम के जयकारे से गुलजार होगा. इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान दिया गया है. दो साल से श्रावणी मेला नहीं होने के कारण इस बार श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ने वाली है. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इस बार आकर्षक रूप से बाबा नगरी दिखेगी.

Shravani mela: दो साल बाद 'बोल बम' के जयकारे से गुलजार होगी बाबा नगरी, हुआ उद्घाटन, देखें आकर्षक photos 5

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने श्रावणी मेला का किया उद्घाटन

बुधवार को बिहार -झारखंड के प्रवेश दुम्मा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा किया गया. इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्र उच्चारण किया एवं समारोह पूर्वक फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया गया.

Shravani mela: दो साल बाद 'बोल बम' के जयकारे से गुलजार होगी बाबा नगरी, हुआ उद्घाटन, देखें आकर्षक photos 6

श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना

इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि दो साल बाद आयोजन होने से इस इस बार श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर और बासुकीनाथ में श्रावणी मेला में बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की है. स्थानीय अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लेते रहे हैं. श्रावणी मेला के सफल संचालन में सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि, देवघर वासी और भक्तों का सहयोग आवश्यक है.

Shravani mela: दो साल बाद 'बोल बम' के जयकारे से गुलजार होगी बाबा नगरी, हुआ उद्घाटन, देखें आकर्षक photos 7

श्रावणी मेला पूरी तरह से सफल होगा

कृषि मंत्री ने कहा कि मेला के सफल संचालन में सहयोग करते हुए बाबा बैजनाथ के चरणों में सेवा को समर्पित करना सबका उद्देश्य है.वेदनाथ धाम और बासुकीनाथ में श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु बेफिक्र होकर देवघर पहुंचकर बाबा बैजनाथ का दर्शन कर सकते हैं. जब भी ऐसे आयोजन होते हैं तो हम सब मिलकर सेवा करते हैं. देवघर के सम्मान में सभी लोग एकजुट हो जाते हैं. बगैर किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी अपने कर्तव्य निभाते हुए इस श्रावणी मेला को सफल बनाने में एकजुट रहना हैं. इस बार भी श्रावणी मेला पूरी तरह से सफल होगा.बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त होगा. कृषि मंत्री बादल ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सुझाव को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही.

Shravani mela: दो साल बाद 'बोल बम' के जयकारे से गुलजार होगी बाबा नगरी, हुआ उद्घाटन, देखें आकर्षक photos 8

बाबा बैजनाथ के नाम पर कोई राजनीति नहीं करता : डॉ निशिकांत दुबे

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं बाबा बैजनाथ के नाम पर कोई राजनीति नहीं करता हूं. मैं जब से सांसद बना हूं तब से श्रावणी मेला के उद्घाटन में भाग लेता रहा हूं. पिछले ढाई वर्षों में एक भी सरकारी कार्यक्रमों में भाग नहीं लिया, लेकिन श्रावणी मेला और बाबा बैजनाथ उनकी प्राथमिकता है. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला की तैयारी दिन-रात एक की है. जिला प्रशासन ने व्यवस्था में कोई कमी नहीं की है, लेकिन राज्य सरकार को श्रावणी मेला की व्यवस्था और भी बेहतर करने के लिए नीतिगत निर्णय लेने होंगे.

Also Read: Happy Sawan 2022 Wishes: बम बम भोले नाथ…सावन कल से,भेजें अपने दोस्तों,रिश्तेदारों को श्रावण मास की बधाई

जिला प्रशासन ने की श्रावणी मेला की व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं, लेकिन पिछले ढाई वर्षो से मुख्यमंत्री ने श्राइन बोर्ड की बैठक नहीं की है. देवघर में क्यू काम्प्लेक्स का काम अब तक अधूरा है. मेला क्षेत्र में सुविधा कैसे बेहतर होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को देवघर में कहा था कि काशी विश्वनाथ, अयोध्या और केदारनाथ की तरह देवघर में सुविधा बढ़ने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी. देवघर में कैसे सुविधा बढ़ाई जाए इस पर मिल-बैठकर निर्णय लेने की जरूरत है, लेकिन देवघर और बासुकीनाथ के विकास के लिए श्राइन बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हुई है. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला की व्यवस्था बेहतर की है.

बाबा नगरी में आपका स्वागत है

कांवरियों का बाबा बैजनाथ की नगरी में स्वागत है. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि श्रद्धालु निश्चिंत होकर बाबा बैजनाथ नगरी में पूजा अर्चना करने आ सकते हैं. अपने संबोधन के दौरान सांसद ने 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में को सफल बनाने के लिए देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री समेत डीआईजी सुदर्शन मंडल और एसपी सुभाष चंद्र जाट को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया. सांसद ने कहा कि डीआईजी और एसपी ने जिस तरह से सुरक्षा व्यवस्था दी थी यह पूरी मिसाल है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version