देवघर सेंट्रल जेल में चलाया गया सर्च अभियान, डीसी के नेतृत्व में पहुंचे थे प्रशासनिक पदाधिकारी

कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव निवासी चमन कुमार सिंह ने आठ लोगों के खिलाफ मारपीट करने और रंगदारी नहीं देने पर मकान क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि, कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव में 18 डिसमिल जमीन है.

By Prabhat Khabar | December 26, 2023 3:37 AM

देवघर : सोमवार को सेंट्रल जेल में डीसी विशाल सागर की अगुवाई में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान में डीसी के अलावा एसडीओ विशाल सागर, सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन, सीओ सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी थे. अधिकारियों ने सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक अभियान चलाया. डीसी विशाल सागर ने कहा कि सेंट्रल जेल में बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया. बंदियों के खान-पान की सामग्रियों और मेन्यू में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच की गयी. जेल में रह रहे बंदियों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था, उपलब्ध पुस्तकों का भी निरीक्षण किया गया. ठंड में बंदियों को कंबल या बिछाने के लिए गर्म कपड़े दिये जा रहे हैं कि नहीं, इसका भी निरीक्षण किया गया.

मारपीट, रंगदारी मांगने व चहारदीवारी गिराने का मामला दर्ज

कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव निवासी चमन कुमार सिंह ने आठ लोगों के खिलाफ मारपीट करने और रंगदारी नहीं देने पर मकान क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि, कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव में 18 डिसमिल जमीन है. इसकी घेराबंदी कर घर का निर्माण कार्य शुरू किया. जमीन पर गांव के वीरेंद्र कुमार मंडल, श्रीकांत राणा एवं झुना देवी मजदूरी का काम कर रहा था. इसी दौरान इस गांव के राधेश्याम मंडल, विनय मंडल और भातू मंडल हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और सभी मजदूरों को डराने धमकाने लगे. मजदूरों से फोन करवा कर डेढ़ लाख की रंगदारी मांगी, जिसे नहीं देने पर रात के करीबन एक बजे तीनों व्यक्ति अज्ञात लोगों के साथ लेकर प्लॉट पर पहुंचकर पिस्तौल लहराते हुए निर्माण अधीन चहारदीवारी एवं घर को गिरा दिया. इससे तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Also Read: देवघर : नये साल में शुरू होगा क्यू कॉम्पलेक्स फेज-2 का काम, सावन तक बन जायेगी ऊपरी मंजिल

Next Article

Exit mobile version