स्क्रूटनी में सभी उम्मीदवारों के नामांकन पाये गये वैध

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये गये नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी शुक्रवार को हुई. इसमें कुल 36 उम्मीदवारों ने नाेमिनेशन दाखिल किया था.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:58 PM

देवघर.

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये गये नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी शुक्रवार को हुई. इसमें कुल 36 उम्मीदवारों ने नाेमिनेशन दाखिल किया था, जिसकी चुनाव समिति के तीनों पदाधिकारियों प्रणय कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम प्रसाद बरनवाल एवं मोतीलाल मंडल ने बारीकी से जांच की. समिति के पदाधिकारियों ने सभी नामांकन वैध पाया. मालूम हो कि उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासनिक, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने नोमिनेशन दाखिल किया था. डीबीए चुनाव सात जून 2024 को होने जा रहा है, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन वापसी की तिथि 25 मई 2024 को निर्धारित की गयी है. नामांकन वापसी तिथि खत्म होने के बाद मतपत्र के नमूने की प्रति जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version