Sawan 2020 : देवघर में षोडशोपचार विधि से बाबा की हुई पूजा, महिला पुरोहित ने मां पार्वती समेत अन्य देवी की आराधना की

Sawan 2020 : श्रावण मास के 16वें दिन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को सुबह 4:30 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. बाबा बैद्यनाथ की दैनिक पूजा करने के लिए पुजारी विनोद झा एवं मंदिर कर्मी कुलदीप मिश्र मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश किये. वहीं, पुजारी ने बाबा का षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 5:41 PM

Sawan 2020 : देवघर (दिनकर ज्योति) : श्रावण मास के 16वें दिन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को सुबह 4:30 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. बाबा बैद्यनाथ की दैनिक पूजा करने के लिए पुजारी विनोद झा एवं मंदिर कर्मी कुलदीप मिश्र मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश किये. वहीं, पुजारी ने बाबा का षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना किये.

कांचा पूजा शुरू

सबसे पहले सोमवार (20 जुलाई, 2020) रात्रि में हुए बाबा के शृंगार पूजा की सामग्रियों को हटाया. शिवलिंग को अच्छी तरह से साफ किया. उन्हें मखमल के कपड़े से पोछा. उसके बाद मंदिर पुजारी विनोद झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा को एक लोटा कांचा जल चढ़ाया. इसके साथ ही कांचा पूजा शुरू हो गयी.

Also Read: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिया Self Lockdown का फैसला, सप्ताह में 3 दिन दुकानें रहेंगी बंद
सरकारी पूजा का अलग महत्व

पूजा के इंतजार में खड़े तीर्थ पुरोहितों ने बाबा पर कांचा जल अर्पित किया. हर हर महादेव, जय शिव की जयकारा से मंदिर गर्भगृह सहित पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. इसके बाद सरकारी पूजा शुरू हुई. मंदिर पुजारी विनोद झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फूल, विल्व पत्र, फल, इत्र, चंदन, मधु, घी, दूध, शक्कर, धोती, जनेऊ आदि बाबा पर अर्पित किये. इसके बाद सीमित संख्या में तीर्थ पुरोहितों के लिए पट खोल दिया गया.

महिला पुरोहित ने देवी मां की आराधना की

सरकारी पूजा के बाद महिला तीर्थ पुरोहित गुदड़ी देवी ने मंदिर इस्टेट की ओर से मंदिर परिसर स्थित सभी देवी शक्ति मां अन्नपूर्णा, मां काली, मां पार्वती आदि को जल से स्नान करा कर सिंदूर लगायी. सुबह 6:30 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया.

बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी

वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए बाबा मंदिर में श्रद्धालुअों के आने पर मनाही है. इससे बाहरी भक्तों के अलावा पुरोहित परिवार की महिला एवं बच्चों को भी पूजा पर रोक लगी हुई है. भक्तों को रोकने के लिए पूरे शहरी क्षेत्र के हर मुख्य रोड में पुलिस गश्ती कर रही है. शहर में प्रवेश करने वाले सभी रोड में चेक पोस्ट बना कर पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है. शहर में प्रवेश करने वाली गाड़ियों को रोककर पूछताछ की जा रही है. परमिट देखने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

कभी रहता था गूंजमान, आज पसरा है सन्नाटा

गत वर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज परिसर में बड़े-बड़े पंडाल बनाये गये थे. वहीं से भक्तों को नियंत्रित किया जा रहा था. वहां से तिवारी चौक, मत्स्य विभाग, पंडित शिवराम झा चौक से कतारबद्ध होकर फुटओवर ब्रिज से मंदिर गर्भगृह प्रवेश कराया जा रहा था. कांवरियों की लंबी कतार लगी थी. बोल बम, बाबा नगरिया दूर है – जाना जरूर है… जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंजमान रहता था. लेकिन, इस बार इन सभी क्षेत्रों में सन्नाटा है. कोई कांवरिया नहीं है. सिर्फ पुलिस बल तैनात हैं. भक्तों को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर दिन-रात पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है. हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version