सारवां बीडीओ रजनीश कुमार बने एसडीओ
सारवां बीडीओ को मिली विभागीय प्रोन्नति
सारवां. सारवां प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार को विभागीय प्रोन्नति मिली है और वे अब अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बन गए हैं. वहीं, एसडीओ में प्रोन्नति किए जाने पर प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधियों ने उनके कार्यालय पहुंचकर श्री कुमार को बधाई देते हुए गुलदस्ता के साथ पुष्प कुछ प्रदान किया. साथ ही उनके बेहतर भविष्य की कामना लोगों ने की. मौके पर सीओ राजेश साहा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, जेएसएस प्रमोद कुमार, मुखिया मुबारक अंसारी, दिवाकर पासवान, पूर्व मुखिया रामकिशोर सिंह, परशुराम वर्मा, प्रधान सहायक निरंजन कुमार राय, श्रीकांत सिंह, मुन्ना राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हाजरा, प्रभारी पंचायतीराज पदाधिकारी दिलीप कुमार राय, सीताराम यादव, केदार रवानी सहित अन्य दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
