जल सहियाओं ने की वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग
जल सहिया की नयी कमेटी का हुआ गठन
देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड मैदान में शनिवार को झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमलता देवी ने की. इस अवसर पर नयी कमेटी का गठन कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का सर्वसम्मति से चयन किया गया. बताया गया कि नयी कमेटी के गठन से संघ में मजबूती आयेगी. कहा कि प्रखंडों में कार्यरत जल सहिया के साथ सरकार भेदभाव कर रही है. जिसे संघ के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बताया कि इसे लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन संघ की ओर से किया जायेगा. वहीं, जिलाध्यक्ष कमल बर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से पंचायत में कार्यरत जल सहिया को मात्र दो हजार रुपये दिया जा रहा है, यह नियम संगत नहीं है. ऐसे में जल सहिया को 13 हजार रुपये देने की मांग राज्य सरकार से की है. मौके पर जल सहिया साहबानू खातून, सरिता देवी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, यशोदा देवी, रूपा कुमारी समेत बड़ी संख्या में जल सहिया मौजूद थीं. हाइलार्ट्स : देवीपुर : जल सहिया की नयी कमेटी का हुआ गठन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
