बालू की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर चालकों व मालिकों ने एएसआइ को बंधक बनाकर की मारपीट, VIDEO वायरल

अवैध बालू कारोबारियों ने रिखिया थाने से रात्रि गश्ती पर निकले एएसआइ को बंधक बनाकर पकड़े गये अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले भागे. ट्रैक्टर चालक, मालिक सहित करीब 20 की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने गश्ती कर रहे एएसआइ धर्मेंद्र कुमार को बंधक बनाकर भद्दी-भद्दी गालियां दी व मारपीट भी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 5:41 AM

देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. अवैध बालू कारोबारी पुलिस पर ही भारी पड़ रहे हैं. कारोबारियों की नहीं चलती है, तो वे पुलिस को कभी मोबाइल पर कॉल कर फंसा ले रहे हैं तो कभी अवैध कारोबार में सहयोग का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दे रहे हैं.

  • एएसआइ धर्मेंद्र कुमार की शिकायत पर रिखिया थाने में प्राथमिकी दर्ज

  • घटना 15 मार्च देर रात की, मजमा लगाकर बालू लोड ट्रैक्टर को छुड़ा लिया

  • छुड़ाये गये ट्रैक्टर के चालक, मालिक सहित अज्ञात 15-20 लोगों को बनाया आरोपी

  • सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी लगाया गया आरोप

  • एसपी के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर में जांच करने पहुंचे सीसीआर डीएसपी

बुधवार देर रात में तो अवैध बालू कारोबारियों ने रिखिया थाने से रात्रि गश्ती पर निकले एएसआइ को बंधक बनाकर पकड़े गये अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले भागे. इतना ही नहीं ट्रैक्टर चालक, मालिक सहित करीब 20 की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने गश्ती कर रहे एएसआइ धर्मेंद्र कुमार को बंधक बनाकर भद्दी-भद्दी गालियां दी व मारपीट भी की.

Also Read: देवघर जिले के 5 थानेदार हटाये गये, खागा के थानेदार बने सारवां प्रभारी, 14 एसआइ की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. घटना को लेकर एएसआइ की शिकायत पर रिखिया थाने में पुलिस कस्टडी से छुड़ा ले गये ट्रैक्टर के चालक, मालिक सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. घटना व वायरल वीडियो की जानकारी होते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट ने सीसीआर डीएसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.

एसपी के निर्देश पर सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन शुक्रवार दोपहर में इस प्रकरण की जांच करने रिखिया थाना पहुंचे. वहां एएसआइ धर्मेंद्र से करीब आधे घंटे तक पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद एएसआई सहित रिखिया थाना के वर्तमान प्रभारी संजीत कुमार व पूर्व थाना प्रभारी अविनाश गौतम के साथ घटनास्थल का जायजा लेने गये.

क्या है प्राथमिकी में

एएसआइ ने प्राथमिकी में बताया है कि 15-16 मार्च की रात प्राइवेट चालक सहित हवलदार मुन्ना लाल पंडित व आरक्षी राकेश कुमार के साथ वे गश्ती कर रहे थे. गश्ती के दौरान रात 1:30 बजे सूचना मिली कि रिखिया घाट से कुछ ट्रैक्टर चालक व मालिक अवैध रूप से बालू उठाव कर परिवहन करते हुए तरडीहा, विश्वानी के रास्ते दुम्मा ले जा रहे हैं.

वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए देर रात 1:45 बजे गश्ती दल के साथ दुम्मा पहुंचे. पुलिस बलों के सहयोग से एक ब्लू रंग का बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ा. इस दौरान चालक व मालिक भाग गये. किसी के द्वारा बालू के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पकड़े गये बालू लोड ट्रैक्टर लेकर वे लोग थाना ला रहे थे.

उसी क्रम में उक्त ट्रैक्टर के चालक, मालिक समेत 20 अज्ञात लोगों ने घेरकर बालू लोड ट्रैक्टर छुड़ा लिया तथा गाली-गलौज करते हुए उनलोगों को पकड़ लिया. इस दौरान धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. सीसीआर डीएसपी से भी पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version