profilePicture

बंद पड़ी पेयजलापूर्ति योजनाओं को जल्द चालू करवायें : विधायक

मधुपुर एवं जामताड़ा के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं के साथ विधायक चुन्ना सिंह की योजनाओं की समीक्षा

By MITHILESH SINHA | June 9, 2025 11:04 PM
an image

सारठ. प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बंद पड़ी जलापूर्ति योजनाओं को पुनः चालू करने को लेकर सोमवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह अपने आवास पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं के साथ बंद पड़ी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बंद के कारण को जाना. अभियंताओं से जानने के बाद विधायक ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता सोमेश सिंह को समीक्षा बैठक में बुलवाकर खासकर बारा जलापूर्ति योजना के डब्ल्यूटीपी में बिजली की सुचारू व्यस्था, चितरा जलापूर्ति योजना के मझलीबाद में बना डब्ल्यूटीपी में लो वोल्टेज की समस्या को दो दिन के अंदर दुरुस्त करने के साथ पडुवा जलापूर्ति योजना के इंटकवेल में 12 पोल तार लगाने के लिए 15 दिनों को समय निर्धारित किया. विधायक ने कहा कि पेयजल कितना जरूरी है. इससे आप सब वाकिफ है, सहायक अभियंता विद्युत सोमेश सिंह ने कहा कि निर्धारित समय पर काम हो जाएगा. विधायक ने कहा कि सारठ ओर पालाजोरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द चालू करें, योजना देखे, क्या करने से योजना चालू होगा, अभियंता ने बताया कि इंटकवेल से तत्काल बालू निकलवाने होंगे, या सारठ बृहत जलापूर्ति योजना से जोड़ देने से अगले 2 माह में योजना चालू हो जाएगा. विधायक ने कहा सारठ जलापूर्ति योजना चालू करने में तत्काल जो काम करना है कराए, जो भी आवश्यकता होगी, चाहे बिजली की जरूरत है या पैसे की, सब उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही विधायक ने कहा कि पत्थरड्डा, बभनगामा, आराजोरी, बसकी, माथाटांड़,चितरा, पडूवा, सालतर के ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू करने में हो रही कठिनाई पर चर्चा की. वहीं, विधायक ने दो दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मधुपुर के कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी, सहायक अभियंता आशुतोष कुमार, जामताड़ा के सहायक अभियंता अशोक पासवान, कनीय अभियंता चंदन दास, राजकिशोर कुमार, अजित कुमार आदि मौजूद थे. ————— बारा, चितरा व पडुवा जलापूर्ति योजना में बिजली की समस्या निराकरण करने का सहायक अभियंता को 15 दिन का समय दिया गया मधुपुर एवं जामताड़ा के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं के साथ विधायक चुन्ना सिंह की योजनाओं की समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version