कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा आरंभ

पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र की कुंजोड़ा पंचायत के सिमला गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली

By SHAILESH | March 10, 2025 10:16 PM

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र की कुंजोड़ा पंचायत के सिमला गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में क्षेत्र के 351 कन्याओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा गांव के हरिमंदिर से शुरू हुई और गोसाईं चौक बड़ा तालाब में पुरोहितों द्वारा विधि विधान से घाट पूजन के उपरांत कलश में जल भर कर कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए हरिमंदिर परिसर पहुंची, जहां कलश को विधिपूर्वक स्थापित किया गया. वहीं, गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल कन्याओं व श्रद्धालुओं के बीच ग्रामीणों की ओर से शरबत व फल का वितरण किया गया. इसके बाद आचार्य द्वारा बेदी पूजन किया गया. इसमें यजमान गोपाल चंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी किरण देवी के अलावा कथा वाचिका जया मिश्रा मौजूद थे. संध्या में श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई. इस अवसर पर सिमला व आसपास गांव के सैकड़ों लोग कथा का श्रवण करने पहुंचे. ———— कलश यात्रा में 351 कन्या व श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है