Deoghar news : देवघर ए-डिविजन क्रिकेट लीग में केंट व डीसीए ब्लू की शानदार जीत

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे ए-डिविजन क्रिकेट लीग में शनिवार को पहले मैच में केंट ने मां मनसा-ए को 12 रनों से व दूसरे मैच में डीसीए ब्लू ने मां मनसा-बी को 34 रनों से हराया.

By AJAY KUMAR YADAV | January 10, 2026 6:57 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे ए-डिविजन क्रिकेट लीग 2025 का शनिवार को पहला मुकाबला केंट क्रिकेट क्लब व मां मनसा-ए के बीच रोमांचक रहा. केंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सिर्फ दो विकेट खोकर 169 रन बनाये. टीम के स्टार बल्लेबाज सुजीत मंडल ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौका व पांच छक्के शामिल था. उनके अलावा वैभव ने 57 रन और विराट ने 31 रन बनाकर टीम का स्कोर मजबूत बनाया.

मां मनसा-ए की गेंदबाजी में अनमोल और दीपक को एक-एक विकेट मिले. लेकिन वे केंट के आक्रामक बल्लेबाजी को रोक नहीं सके. जवाब में उतरी मां मनसा-ए की टीम 157 रनों पर सिमट गयी. सूरज दुबे ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौका व तीन छक्का लगाये. अनुराग ने 37 व आर्यन ने 17 रन जोड़े, लेकिन टीम 12 रनों से हार गयी. केंट की ओर से अंकित, उज्जवल, सुजीत, विराट व वैभव ने एक-एक विकेट लेकर मैच की जीत में भूमिका निभायी.

दूसरे मैच में डीसीए ब्लू ने मां मनसा-बी को 34 रनों से हराया

दिन का दूसरा मैच डीसीए ब्लू व मां मनसा बी के बीच हुआ, जहां डीसीए ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 125 रन बनाये. रोशन ने 38, चमन ने 31, पीयूष ने 16 व अवधेश ने 11 रनों का योगदान दिया. मां मनसा-बी की गेंदबाजी में इशांत ने दो विकेट लिए, जबकि गोपाल और शुभम को एक-एक विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां मनसा-बी 10 विकेट खोकर महज 91 रन ही बना सकी. सूर्य सुमन ने 26, गोपाल ने 19 व इशांत ने 18 रन बनाये. डीसीए ब्लू के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया-सक्षम ने 33 रन देकर चार विकेट, नितेश व अब्दुल ने तीन विकेट लिये. शानदार गेंदबाजी से डीसीए ब्लू ने 34 रनों से जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है