झारखंड : सारठ का प्रसिद्ध वार्षिक उर्स मेला स्थगित, नहीं आयेंगे बाहरी मौलाना

सारठ में 29 मार्च से शुरू होनेवाले पांच दिवसीय 40वां वार्षिक उर्स मेला को इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है. मंगलवार को सारठ थाना परिसर में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित उर्स मेला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया

By Shaurya Punj | March 18, 2020 6:17 AM

सारठ : सारठ में 29 मार्च से शुरू होनेवाले पांच दिवसीय 40वां वार्षिक उर्स मेला को इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है. मंगलवार को सारठ थाना परिसर में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित उर्स मेला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. एसडीओ ने बताया कि राज्य सरकार व जिला उपायुक्त के कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने को लेकर स्पष्ट निर्देश है. बैठक में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह विश्वव्यापी महामारी है. सबों ने सर्वसम्मति से राज्य सरकार एवं डीसी देवघर के आदेश के आलोक में मेला स्थगित रखने का स्वागत किया. परंतु मखदूम बाबा की मजार का वार्षिक विधि विधान की परंपरा का पालन हो.

एसडीओ ने कहा : परंपरा में सिर्फ लोकल लेवल के अनुसार हो, बाहर से किसी मौलाना को नहीं बुलाना है. किसी भी प्रकार का जलसा या आयोजन पर पाबंदी होगी. एसडीओ ने सभी सदस्यों को कहा कि अपने स्तर से मेला स्थगित होने की सूचना का प्रचार प्रसार करे. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह, मुखिया अनिल राव, अजय सिंह, चंद्रशेखर मंडल, नागेंद्र यादव, सीआई संजय कुमार दुबे, कर्मचारी इग्नूस टुडू, इस्तियाक मिर्जा, अमीरुद्दीन मिर्जा, मो शमीम, मो गुलाम, मो हुसैन, मौलाना अली अशरफ, मो कलाम, मुजफ्फर साह, माजिद साह, तौहिद साह, आबूतह शेख, आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version