Deoghar news : चैंपियन-इलेवन को जसीडीह ने सात विकेट से व डीसीए-टू को सोनेट ने पांच विकेट से हराया
देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ए-डिवीजन क्रिकेट लीग 2026 के अलग-अलग मैच में चैंपियन इलेवन को जसीडीह ने सात विकेट से डीसीए-टू ने सोनेट को पांच विकेट से हराया.
वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ए-डिवीजन क्रिकेट लीग 2026 का शुक्रवार को पहला मैच चैंपियन-इलेवन व जसीडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियन-इलेवन ने पांच विकेट खोकर 152 रन बनाये. कप्तान कुलदीप ने धमाकेदार पारी खेली, उसने 15 चौकों की मदद से 82 रन ठोके. साथी बल्लेबाज आदित्य वर्मा ने 29 व दीपक ने 16 रनों योगदान दिया.
जसीडीह की ओर से सुमंत कुमार ने तीन विकेट व सिद्धांत कुमार ने एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जसीडीह ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर ली. राज रोशन ने 10 चौकों की मदद से 63 रन की उम्दा पारी खेली. बल्लेबाज गौरव पप्पू ने 44 व रवि कुमार विमल ने 14 रनों का साथ दिया. चैंपियन-इलेवन की ओर से साहिल चौधरी ने दो विकेट व कुलदीप ने एक विकेट हासिल किये.दूसरा मैच: सोनेट ने डीसीए-टू को 5 विकेट से हराया
लीग के दूसरे मुकाबले में डीसीए-टू व सोनेट क्रिकेट क्लब भिड़े. पहले बैटिंग करने वाली डीसीए-टू ने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. प्रतीक ने 11 चौकों से 67 रन, पीयूष कुमार ने पांच चौके व दो छक्के की मदद से 45 रन जोड़े. सोनेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श ने 11 रन देकर तीन विकेट व हर्ष मिश्रा ने 22 रन पर तीन विकेट झटके. लक्ष्य का सफर आसान रहा. सोनेट ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की. हर्ष मिश्रा ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 13 चौके व एक छक्का की मदद से नाबाद 83 रन बनाये. साथी राहुल ने 23, हर्षित ने 13, मिथिलेश ने 10 और आर्यन ने नाबाद 15 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभायी. डीसीए-टू के आदित्य सिंह ने तीन व सुनील ने एक विकेट हासिल किया. उक्त मैचों में अभिषेक आनंद व किशन रावत ने अंपायरिंग और अभिषेक भोक्ता स्कोरर की भूमिका निभा रहे थे. ॰देवघर ए-डिवीजन क्रिकेट लीग: जसीडीह व सोनेट टीम की शानदार जीतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
