Deoghar news : देवघर में रहकर दुमका की लड़की करती थी पढ़ाई, तीन दिन पूर्व कोचिंग क्लास से हो गयी लापता
दुमका की रहने वाली एक नाबालिग लड़की देवघर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. 14 फरवरी को कोचिंग करने गयी और तब से लापता है. मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस जांच कर रही है.
वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर नगर थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाली दुमका जिले की एक नाबालिग लड़की 14 फरवरी को कोचिंग क्लास गयी, जो वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद उसकी मां ने पुत्री के गायब होने की शिकायत देवघर नगर थाने में दर्ज करायी है. इस मामले को देवघर पुलिस गोपनीय रखकर जांच पड़ताल कर रही है. रविवार दिनभर व रातभर देवघर के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी गायब लड़की की खोजबीन के लिये तकनीकी जांच पड़ताल में जुटे रहे. बावजूद इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है. लड़की की तलाश में देवघर व दुमका पुलिस ने संयुक्त रुप से नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ रोड स्थित मुहल्ले में व बरमसिया इलाके की दो लड़कियों से भी रविवार को पूछताछ की. दोनों लड़कियां गायब लड़की की सहेली है और उनलोगों के साथ गायब लड़की की बातचीत का कुछ पता चला है. उसी आधार पर पुलिस टीम ने दोनों सहेलियों से पूछताछ की. गायब लड़की की मां ने नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि चार साल से बच्चों को पढ़ाने के लिये वह देवघर में रहती हैं. 14 को वह एक कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग करने गयी, जो लौटकर नहीं आयी. प्रतिदिन संध्या 06.30 से 7.00 बजे तक घर वापस आ जाती थी. उस दिन वह कोचिंग से वापस समय पर घर नहीं पहुंची. मां को आशंका है कि कोचिंग सेंटर से ही वह लापता हो गयी. काफी खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. मां ने नगर थाने की पुलिस से पुत्री की खोजबीन की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
