LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

पेड़ से टकराया देवीपुर थाने का गश्ती वाहन, एएसआइ समेत चार घायल

चालक को झपकी आ गयी और वाहन असंतुलित होकर सामने पेड़ से जा टकरायी. घटना में वाहन चालक सहित गश्ती में शामिल सभी पुलिसकर्मी घायल हो गये.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 11:56 PM

देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास पुलिस गश्ती वाहन असंतुलित होकर सामने पेड़ से टकरा गया. घटना में चालक सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल एएसआइ उषा कुमारी सहित दो पुलिसकर्मियों व चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल एएसआइ उषा को आइसीयू में भर्ती करा दिया. वहीं चालक समेत दोनों पुलिसकर्मियों को डॉक्टर ने आंशिक घायल देखकर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी. इधर देर शाम में एएसआइ उषा की सेहत में सुधार नहीं होता, देख इमरजेंसी के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल एएसआइ उषा कुमारी ने बताया कि वे सभी रात्रि गश्ती में थे. उसी दौरान चालक को झपकी आ गयी और वाहन असंतुलित होकर सामने पेड़ से जा टकरायी. घटना में वाहन चालक सहित गश्ती में शामिल सभी पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना को देखकर आसपास के स्थानीय लोग पहुंचे और 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया. घटनास्थल से लोगों ने उनलोगों को उठाकर 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version