Deoghar news : डायबिटीज से जुड़ीं चुनौतियों, आधुनिक जांच पद्धतियों और उपचार के नये विकल्पों पर किया मंथन

आरएसएसडीआई झारखंड चैप्टर के तत्वावधान में जेएचसीओएन-2026 कार्यक्रम बाबानगरी में हो रहा है, जिसमें झारखंड के कई विशेषज्ञ चिकित्सक शिरकत कर रहे हैं.

By Sanjeev Mishra | January 9, 2026 7:56 PM

संवाददाता, देवघर. आरएसएसडीआई झारखंड चैप्टर के तत्वावधान में जेएचसीओएन-2026 कार्यक्रम बाबानगरी में हो रहा है. नौ से 11 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय पांचवें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी देवघर कर रहा है. पहले दिन का कार्यक्रम एम्स देवघर के सभागार में आयोजित हुआ, जहां देशभर से आये विशेषज्ञों ने डायबिटीज से जुड़ीं चुनौतियों, आधुनिक जांच पद्धतियों और उन्नत उपचार विकल्पों पर गहन चर्चा की. कार्यक्रम के पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुज माहेश्वरी ने कहा कि अनियमित खान-पान, बदलती जीवनशैली और शारीरिक गतिविधियों में कमी के कारण देश में डायबिटीज तेजी से बढ़ रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए केवल चिकित्सकीय प्रयास ही नहीं, बल्कि सामाजिक स्तर पर व्यापक जागरुकता की जरूरत है, जिसमें ऐसे सम्मेलन लाभकारी सिद्ध होंगे. प्रेस वार्ता में झारखंड चैप्टर के चेयरमैन डॉ विनय कुमार ढनढनिया, चेयरमैन इलेक्ट डॉ अजय छाबड़ा, सचिव डॉ अजय पटवारी, आयोजन अध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ सौरभ साह, आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ धन्वंतरी तिवारी सहित देवघर के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. वहीं एम्स देवघर के सभागार में वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन डॉ अनुज माहेश्वरी व एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉ नितिन एम गंगने ने किया. पहले दिन विद्यार्थियों के लिए डायबिटीज मास्टरक्लास और क्विज भी आयोजित किया गया. सम्मेलन का मुख्य उद्घाटन समारोह शनिवार को संध्या सात बजे मैहर गार्डन में होगा. इसमें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा मुख्य अतिथि होंगे. देशभर के 28 प्रतिष्ठित चिकित्सक इस सम्मेलन में भिन्न पहलुओं पर अपने शोध और अनुभवों को साझा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है