डीसी ने 136 आर्म्स लाइसेंस किया रद्द, अधिकांश लाइसेंस धारकों की हाे चुकी है मौत

डीसी ने जिले भर के 136 हथियार लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस संबंध में जिला शस्त्र शाखा से जारी सूचना के तहत उक्त सूची में ऐसे लाइसेंसधारक भी शामिल हैं, जिनमें से अधिकतर की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:41 AM

वरीय संवाददाता, देवघर : डीसी ने जिले भर के 136 हथियार लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस संबंध में जिला शस्त्र शाखा से जारी सूचना के तहत उक्त सूची में ऐसे लाइसेंसधारक भी शामिल हैं, जिनमें से अधिकतर की मौत हो चुकी है. वहीं कुछ वैसे भी लोगों का नाम है, जिन्होंने लाइसेंस लेकर लंबे समय से आर्म्स खरीदा ही नहीं है. जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाने द्वारा आर्म्स सत्यापन कराये जाने के बाद यह मामला सामने आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसी सह जिला शस्त्र दंडाधिकारी द्वारा इस संबंध में आम सूचना जारी करायी गयी. जारी की गयी सूचना में जिक्र है कि विभिन्न थानों से लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के संदर्भ में प्राप्त सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर तथा अनुज्ञप्तिधारियों / मृत अनुज्ञप्तिधारियों आश्रितों से प्राप्त सूचनानुसार जिन अनुज्ञप्तिधारियों की मृत्यु हो गयी है, वहीं उनके हथियार थाने या आर्मोरी में जमा कराये गये हैं व कुछ के हथियार बिक्री कर दिये गये हैं. वैसे लाइसेंसधारियों के हथियार के लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. नियम के तहत लाइसेंस बनवाने के बाद कम से कम तीन साल के अंदर हथियार खरीदने का प्रावधान है. डीसी द्वारा जारी की गयी सूची में 13 लाइसेंस धारकों के हथियारों की बिक्री कर दी गयी है. वहीं कई लाइसेंसधारियों की मौत होने के बाद भी उनलोगों के आश्रितों ने हथियार के लाइसेंस का ट्रांसफर नहीं करा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version