बोकारो के एसआइ की बहन से 65 हजार रुपये की ठगी

नगर थाना क्षेत्र में रह रही बोकारो जिले के एक एसआइ की बहन के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 65000 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित युवती शिकायत देने साइबर थाना पहुंची.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 11:37 PM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र में रह रही बोकारो जिले के एक एसआइ की बहन के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 65000 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित युवती शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. बताया कि 14 मई को अज्ञात व्यक्ति ने अपने को क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर फोन किया. क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, तो वह उसके झांसे में आ गयी. उक्त कथित क्रेडिट कार्ड अधिकारी ने उसे बताया कि क्रेडिट कार्ड में फ्री इंश्योरेंस सेवा का प्रावधान आया है. इसके लिए क्रेडिट कार्ड अपडेट करना होगा. आरोपित ने व्हाट्सअप नंबर पर एक लिंक भेजा, जिसमें पीड़ित युवती ने सारी जानकारी भरकर सबमिट की, तुरंत उसके एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपये डेबिट का मैसेज आया. इसके पांच मिनट के अंदर क्रमशः 10 हजार व पांच हजार एकाउंट से कट गया. कुल मिलाकर उसके एकाउंट से 65 हजार रुपये की निकासी हो गयी, तो उसे समझ में आया कि वह साइबर ठगी की शिकार हो गयी है. पहले उसने देवघर साइबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी, फिर शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version