साइबर अपराधी की धरपकड़ के लिए रायपुर पुलिस मधुपुर में

मधुपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर सिटी की क्राइम ब्रांच पुलिस की छह सदस्यीय टीम साइबर अपराधी की धर-पकड़ के लिए मधुपुर में कैंप कर रही है. बताया जाता है कि रायपुर पुलिस ने मधुपुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के धमनी में छापेमारी की. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. रायपुर सिटी क्राइम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 5:18 AM

मधुपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर सिटी की क्राइम ब्रांच पुलिस की छह सदस्यीय टीम साइबर अपराधी की धर-पकड़ के लिए मधुपुर में कैंप कर रही है. बताया जाता है कि रायपुर पुलिस ने मधुपुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के धमनी में छापेमारी की. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. रायपुर सिटी क्राइम ब्रांच पुलिस टीम राज्य के अलग-अलग जिले के 15 केस को लेकर देवघर जिला पहुंची हुई है. विभिन्न कांडों में अब तक तीन गिरफ्तारी कर चुकी है. पुलिस टीम ने दो को मारगोमुंडा से गिरफ्तार किया, जबकि एक को सारठ से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बताया गया था कि 15 लोगों से अलग अलग कर लाखों की ठगी की थी. जिसका अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. देवघर जिले के अलावा जामताड़ा जिले के भी कई मामले हैं.

Next Article

Exit mobile version