बंद कमरे में पीड़िता से एक घंटे पूछताछ

देवघर : महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न मामले में बुधवार को पीड़िता को साइबर थाना प्रभारी ने बुलवाया. उनसे साइबर थाना में बंद कमरे में लगभग एक घंटे पूछताछ की. इस दौरान पूरे घटना के विषय में जानकारी ली. गुरुवार को 164 के तहत बयान दर्ज किया जायेगा. बाहर निकलते ही पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2019 3:15 AM

देवघर : महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न मामले में बुधवार को पीड़िता को साइबर थाना प्रभारी ने बुलवाया. उनसे साइबर थाना में बंद कमरे में लगभग एक घंटे पूछताछ की. इस दौरान पूरे घटना के विषय में जानकारी ली. गुरुवार को 164 के तहत बयान दर्ज किया जायेगा. बाहर निकलते ही पत्रकारों ने पूछने की कोशिश की. लेकिन, उसने मना कर दिया. वह अपने ब्राउन कलर की गाड़ी से आयी थी. उसी से एलआइसी ऑफिस की ओर से निकल गयी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता अपने बयान पर कायम है. उसने पूरी घटना के विषय में बताया. इसमें कई अहम चीजों को बतायी है. इससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी. पुलिस संबंधित बातों से घटना का मिलान करेगी. अब तक जब्त की गयी सामानों को जांच के लिए कोलकाता भेजने की तैयारी कर रही है. पीड़िता को जिला प्रशासन की ओर से एक गार्ड मुहैया कराया गया. वह अपने गार्ड के साथ ही साइबर थाना आयी थी.
होटल के कर्मियों से करेगी पूछताछ: पुलिस घटना के तीन दिन तक होटल में काम करनेवालों से पूछताछ करने का मन बना रही है. वह कमरा तीन दिनों के लिए बुक था. होटल का ताला कोर्ट से आदेश मिलते ही खोल दिया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस जानना चाह रही है कि तीन दिनों के बुकिंग के दौरान होटल के कमरा नं 202 में कौन-कौन आया. किसके साथ आया. किसके संपर्क था. कहां-कहां फोन किया. खाना-पीने का क्या था मीनू. इस दौरान होटल कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version