जान से ज्यादा कीमती हैं ये कबाड़

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर पानी टंकी से मंदिर मोड़ के बीच सड़क के किनारे अलग-अलग तीन जगहों पर जर्जर गाड़ियां पड़ी हुई हैं. आखिर उक्त तीनों कबाड़ी गाड़ियां किसकी है, जो वर्षों से सड़क किनारे सड़ रही है. क्या यह आम लोगों की जान से भी कीमती है, जिसे दुर्घटना की आशंका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 7:40 AM
देवघर : देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर पानी टंकी से मंदिर मोड़ के बीच सड़क के किनारे अलग-अलग तीन जगहों पर जर्जर गाड़ियां पड़ी हुई हैं. आखिर उक्त तीनों कबाड़ी गाड़ियां किसकी है, जो वर्षों से सड़क किनारे सड़ रही है. क्या यह आम लोगों की जान से भी कीमती है, जिसे दुर्घटना की आशंका के बाद भी नहीं हटाया जा रहा है. देखने से लगता है कि तीनों गाड़ियां मरम्मत होने लायक नहीं है, फिर उन स्थानों पर ही क्यों छोड़ दिया गया.
आखिर उक्त तीनों गाड़ियां कितनी कीमती है कि श्रावणी मेले में भी उसे सड़क किनारे से नहीं हटाया गया? रोजाना उस स्थान पर दिन में कई बार लंबी जाम लगती है. बावजूद यातायात पुलिस की नजर उन तीनों गाड़ियों पर नहीं गयी और किसी ने उन गाड़ियों को हटवाने का प्रयास नहीं किया. जिन जगहों पर तीनों गाड़ियां खड़ी है, नहीं बगल में एक-दो गैरेज भी चलता है, लेकिन उक्त गैरेज वाले भी चुप्पी साधे हुए हैं.