दुमका में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का सिर कटा शव

दुमका के रसिकपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी. सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गयी. ओवर ब्रिज के नीचे शव बरामद होने की सूचना मिलते ही एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar | March 29, 2024 7:23 PM

प्रतिनिधि, दुमका नगर. शहर के रसिकपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी. सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गयी. ओवर ब्रिज के नीचे शव बरामद होने की सूचना मिलते ही एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस कटे हुए सिर की तलाश में जुटी है. पुलिस शिनाख्त होने से पहले इसे गला काटकर हत्या मानकर छानबीन कर रही थी. दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सोशल मीडिया पर अज्ञात युवक का शव बरामद होने की सूचना मिलने पर बक्सी बांध रोड निवासी विजय मंडल परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. धड़ और कपड़े को देखकर शव की पहचान की. मृतक आशीष कुमार मंडल(21) बक्सी बांध मोहल्ले का रहनेवाला था. मृतक के पिता विजय मंडल ने बताया कि वे मूल रूप से बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के रहजोर गांव के रहनेवाले हैं. वर्तमान में बक्सी बांध रोड मोहल्ले में घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं. आशीष तीन भाइयों में मंझला था. वह मेधावी छात्र था. पढ़ाई करने के दौरान उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. करीब एक साल से उसका इलाज रांची में चल रहा था. गुरुवार की शाम करीब सात बजे वह अपने बेटे का इलाज कराकर घर लौटे थे. मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह कम सोता था. हमेशा उसपर नजर रखना पड़ता था. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शौच जाने की बात कहकर कमरे से निकला. काफी देर तक नहीं लौटने पर घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान सोशल मीडिया पर अज्ञात युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली. पिता ने बताया कि उससे किसी को दुश्मनी नही थी. आशंका जताया कि मानसिक स्थिति ठीक नही रहने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version