जोगसर पुलिस ने दो घंटे के अंदर चोरी गयी मोबाइल किया बरामद

जोगसर पुलिस ने दो घंटे के अंदर चोरी गयी मोबाइल को बरामद कर लिया है, जबकि एक आरोपी को भी गिरफ्तार की है.

By Prabhat Khabar | March 29, 2024 7:27 PM

जोगसर पुलिस ने दो घंटे के अंदर चोरी गयी मोबाइल को बरामद कर लिया है, जबकि एक आरोपी को भी गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपी झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा थाना के दिग्धी बिषहरी स्थान निवासी कुंदन मालाकार है. मोबाइल चोरी मामले में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बबरगंज थाना क्षेत्र में बाल्टी कारखाना के पास किराये के मकान में रहता है. जानकारी मिली है कि सुलतानगंज निवासी राजू कुमार अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए डॉ अजय कुमार के क्लिनिक में आये हुए थे. क्लिनिक से अज्ञात चोर ने उसकी मोबाइल चोरी कर ली. राजू कुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी को खंगाल कर चोर का पता लगाया और घटना के दो घंटे के अंदर ही मोबाइल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ली.

Next Article

Exit mobile version