Lockdown की सख्ती के लिये रांची में CRPF की बटालियन तैनात, जानिए अब तक कितने मिले कोरोना केस

रांची : झारखंड (Jharkhand ) में कोरोना महामारी (Coronavirus ) का जाल फैलता ही जा रहा है. राज्य के 11 जिलों में कोरोना महामारी पहुंच चुकी है. अब तक कुल 83 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 13 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए रांची को सीआरपीएफ (CRPF) के हवाले कर दिया गया है. झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने कहा कि इस महामारी पर कोई राजनीति न करे. अब पूरी सख्ती बरती जायेगी. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साढ़े तीन बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.

By Panchayatnama | April 27, 2020 3:01 PM

रांची : झारखंड (Jharkhand ) में कोरोना महामारी (Coronavirus ) का जाल फैलता ही जा रहा है. राज्य के 11 जिलों में कोरोना महामारी पहुंच चुकी है. अब तक कुल 83 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 13 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए रांची को सीआरपीएफ (CRPF) के हवाले कर दिया गया है. झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने कहा कि इस महामारी पर कोई राजनीति न करे. अब पूरी सख्ती बरती जायेगी. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साढ़े तीन बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.

Also Read: लॉकडाउन का कड़ाई से हो पालन, PM मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री बोले
अब सीआरपीएफ के हवाले होगी रांची

लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए रांची में सीआरपीएफ बल की तैनाती की जायेगी. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए सोमवार से राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश के तमाम राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को और सख्ती से लागू किये जाने की आवश्यकता है. इसमें छूट नहीं दी जा सकती है.

Also Read: अमिताभ बच्चन व्हाट्सएप अनइंस्टाल करें, 700 से ज्यादा लोगों ने दायर की ऑनलाइन याचिका
महामारी पर कोई न करे राजनीति

डीजीपी एमवी राव ने कहा कि राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी इस महामारी की स्थिति में राजनीति न करे. कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे. नियमों का पालन न करने वालों और विभिन्न समुदायों में वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : सीआरपीएफ को सौंपी गयी रांची की कमान, लॉकडाउन में बरती जायेगी और सख्ती
आज शाम पांच बजे मीडिया से रू-ब-रू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. आज साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया से रू-ब-रू होंगे. इस दौरान राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों से निपटने के तरीके, लॉकडाउन पर दिशा-निर्देश समेत अन्य मुद्दों पर वह मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में 27 दिनों में 83 मरीज हुए कोरोना पॉजिटिव, चार प्रमंडलों में फैला कोरोना का जाल, जानिए कौन प्रमंडल अब तक नहीं आया इसकी जद में
31 मार्च को कोरोना की एंट्री

झारखंड में 31 मार्च को कोरोना ने एंट्री मारी थी. जब रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से एक मलेशियाई युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. फिलहाल वह स्वस्थ हो गयी है और रांची के खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में उसे रखा गया है. वक्त के साथ धीरे-धीरे कोरोना ने अन्य जिलों में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया. हालात ये हैं कि पिछले 27 दिनों में कोरोना के 83 मामले सामने आ गए. इनमें 13 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य के पांच प्रमंडलों में सिर्फ एक प्रमंडल कोल्हान है, जहां कोरोना महामारी अब तक नहीं पहुंच सकी है. सिर्फ चार प्रमंडलों के 11 जिलों में 83 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.

Also Read: Coronavirus Lockdown in West Bengal : दूसरे राज्यों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों को जल्द घर लाएगी सरकार : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version