भाजपा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस लगा रही तथ्यहीन आरोप

कांग्रेस के आरोप पर सांसद वीडी राम ने किया पलटवार

By Prabhat Khabar | March 24, 2024 9:42 PM

मेदिनीनगर.

पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि भाजपा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस के नेता साजिश कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप तथ्यहीन है. कांग्रेस घोटालेबाज पार्टी है. घोटाला पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, भाजपा और आयकर विभाग को बदनाम करना उसका मकसद है. न्यायालय में अपने बचाव के लिए दलील पेश नहीं कर पाती है. आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि पर ही रोक लगायी है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है. सांसद रविवार को नावाटोली स्थित पलामू लोकसभा संसदीय चुनाव के प्रधान कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आयकर मामले में कांग्रेस द्वारा अपने खाते की फ्रीज’ होने की तुलना ’लोकतंत्र की हत्या’ से करना देश का अपमान है. भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बैंक खाता फ्रीज मामले में भाजपा को बदनाम करना चाहती है. घोटाला-दर-घोटाला करने वाली कांग्रेस अपनी कमियों को छिपाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लग रही है. यह जनता को भ्रमित करने का प्रयास है. न्यायालय भी सबकुछ समझ रहा है. जनता की आंख में कोई धूल नहीं झोंक सकता. आइटी एक्ट सभी पार्टी, व्यक्ति समूह या व्यक्ति पर लागू होता है. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ आरोप लगाने, बैंक खाता को फ्रीज करने की कार्रवाई को मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी बताने से पहले जनता को हकीकत बताना चाहिए. मौके पर श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, विपिन बिहारी सिंह, शिव कुमार मिश्र, प्रमोद सिंह, सोमेश सिंह, विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, संजय कुमार, अभिमन्यु तिवारी, अलख दुबे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version