अंचल निरीक्षक और अमीन को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

सौतेला व्यवहार का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 9:53 PM

नीलांबर-पीतांबरपुर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया कलां पंचायत के लोटवा गांव के ग्रामीणों ने अंचल निरीक्षक महेंद्र राम और अमीन शंकर सिंह को बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही एसआइ राजू मांझी दल-बल के साथ लोटवा पहुंचे और अंचल निरीक्षक व अमीन को ग्रामीणों से मुक्त कराया. ग्रामीणों का कहना था कि एक माह पूर्व अंचल निरीक्षक को आवेदन दिया गया था. बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ल का एक दिन पहले आवेदन मिला और दूसरे दिन निरीक्षण करने पहुंच गये. यह ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार है. ग्रामीणों ने बताया कि खाता 43 प्लाट एक में 40 एकड़ जीएम भूमि पर उनका करीब एक सौ साल से कब्जा है. रुद्र शुक्ल लोगों को डरा-धमकाकर वह जमीन हड़पना चाहते हैं. इधर कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ल ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जान-बूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. यदि उनकी जमीन है, तो कागजात दिखायें. वहीं मामले में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version