डायवर्सन में जमा पानी, आवागमन बाधित

सोमवार की शाम हुई बारिश के बाद डायवर्सन में पानी भर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.

By DINBANDHU THAKUR | May 27, 2025 4:19 PM

चतरा. पत्थलगड्डा-चतरा पथ पर नावाडीह कुमरन स्थान के समीप बनाया गया कच्चा डायवर्सन लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बन गया है. बारिश की वजह से इस पर पानी जमा हो गया है, जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. डायवर्सन को रेलवे विभाग के ठेकेदार द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बनाया गया है. सोमवार की शाम हुई बारिश के बाद डायवर्सन में पानी भर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. पैदल यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी रास्ता पार करने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों की मानें, तो वे कई बार पक्का डायवर्सन बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन ठेकेदार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पक्का डायवर्सन नहीं बनाया गया, तो बरसात में लोग इस पर गिर कर चोटिल होते रहेंगे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य राेक देंगे. मालूम हो कि कठौतिया-शिवपुरी में न्यू बिजी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उक्त गांव के ग्रामीणों ने कहा है ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों की जगह बाहरी मजदूरों को लगाया गया है, जिसके कारण स्थानीय मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. रोजगार की तलाश में पलायन करना पड़ रहा है. इसे लेकर भी लोगों में रोष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है