ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग मार्ग का किया विरोध
प्रखंड के उरदा गांव के बहेरिया टोला में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई.
टंडवा. प्रखंड के उरदा गांव के बहेरिया टोला में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें उरदा, सनहा व काढ़मदेरी के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. बैठक में उक्त गांव से गुजरनेवाली सड़क का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि ट्रांसपोर्टिंग सड़क बनने से गांव के लोगों को जीना दूभर हो जायेगा. कंपनी के हित में काम करनेवाले लोगों को चिह्नित कर बहिष्कार करने का निर्णय लिया. तीनों गांव के ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग सड़क के लिए जमीन नहीं देने की बात कही. साथ ही आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी. मौके पर दिलीप महतो, निलेश्वर महतो, दीपनारायण महतो, शिवशंकर भारती, राजू महतो, विनोद महतो, अशोक कुमार, मनोज कुमार, हेमलाल कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
