शव लेकर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत, चार घायल

डिहरी पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया,

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:45 PM

बोला भुईयां की मौत चेन्नई में रविवार को हो गयी थी

हंटरगंज. प्रखंड की मीरपुर पंचायत के भागेबार गढ़ के मजदूर बोला भुईयां का शव लेकर आ रहा वाहन (स्कॉर्पियो) औरंगाबाद के डिहरी पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वाहन में सवार मृत मजदूर का चचेरा भाई फतुआ चक निवासी सुभाष भुईयां (28) की मौत हो गयी, जबकि भाभी फुलवंती देवी, पुत्र संदीप कुमार, पत्नी रेखा देवी, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज डिहरी व औरंगाबाद के अस्पताल में किया जा रहा है. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे, फिर दोनों शवों को गांव लाया गया. शवों के पहुंचते ही दोनों गांव में माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयी. दोनों का अंतिम संस्कार मायापुर श्मशान घाट पर किया गया. बताते चले कि बोला भुईयां की मौत चेन्नई में रविवार को हो गयी थी. वह चेन्नई में दाल मिल में काम करता था. इस दौरान रविवार को उसे लकवा मार दिया. उसके साथी उसे चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version