दो अग्निवीर जवानों को किया गया सम्मानित
कौलेश्वरी स्टेडियम में जीरो टू सक्सेस स्पोर्ट एंड डिफेंस एकेडमी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
हंटरगंज. कौलेश्वरी स्टेडियम में जीरो टू सक्सेस स्पोर्ट एंड डिफेंस एकेडमी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. सांसद ने अग्निवीर जवान आकाश कुमार व शुभम कुमार का माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. सांसद ने कहा कि युवा हमारे क्षेत्र व देश के गौरव हैं. युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. लगन व मेहनत से कोई कार्य कठिन नहीं होता है. युवाओं को तन-मन से देश की सेवा करने की बात कही. युवाओं को प्रशिक्षण देनेवाले एकेडमी के डायरेक्टर दीपक कुमार की भी सराहना की. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ युगल सिंह, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र कुमार सिंह ,विधायक प्रतिनिधि रोशन कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधी बेचन पासवान, प्रो फखरुद्दीन अंसारी के अलावा कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
