अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त
सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी शिवा यादव ने बुधवार को संयुक्त छापामारी अभियान चला कर मध्य विद्यालय दुवारी के समीप से अवैध पत्थर का बोल्डर लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है.
गिद्धौर. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी शिवा यादव ने बुधवार को संयुक्त छापामारी अभियान चला कर मध्य विद्यालय दुवारी के समीप से अवैध पत्थर का बोल्डर लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध पत्थर का बोल्डर लदा ट्रैक्टर गुजर रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी अभियान चला कर जब्त कर थाना लाया. साथ ही चलान के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है. ट्रैक्टर कटकमसांडी क्षेत्र का बताया जा रहा है. छापामारी अभियान में पुलिस बल के जवान शामिल थे. 31 अगस्त को कमेटी विस्तार में भाग लेने की अपील हंटरगंज. प्रखंड के राजद कार्यालय (पानी टंकी के समीप) में बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अशोक यादव व संचालन संतोष यादव ने किया. बैठक में पार्टी मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया. प्रखंड कमेटी से लेकर बूथ कमेटी के गठन का काम किया जा रहा है. अशोक यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने हमेशा से दलित शोषित व वंचितों को सम्मान के साथ अधिकार दिलाया है. उन्होंने सभी राजद कार्यकर्ताओं को आगामी 31 अगस्त को प्रखंड स्तरीय कमेटी का विस्तार में भाग लेने की अपील की. मौके पर सुरेश पासवान, रनु दास, शिवनंदन प्रजापति, विजय यादव, वकील खान, मो फयाज, केदार चौधरी, सुखी भारती, राजेंद्र यादव, मदन दास, सुनील यादव, सतेश्वर यादव,प्रभु यादव, हलीम खान के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
