ढाई लाख से शौचालय की होगी मरम्मत

संभवत: एक सप्ताह के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा.

By DINBANDHU THAKUR | May 29, 2025 3:24 PM

प्रभात इंपैक्ट

मयूरहंड. करमा चौक स्थित बदहाल शौचालय की मरम्मत जिला परिषद योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपये की लागत से करायी जायेगी. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. उक्त आशय की जानकारी जिप सदस्य देवेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि संभवत: एक सप्ताह के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा. एक से डेढ़ माह के अंदर कार्य पूरा भी कर लिया जायेगा. शौचालय की मरम्मत कराये जाने के बाद राहगीर, यात्री के साथ ग्रामीणों को सहूलियत होगी. मालूम हो कि 26 मई के प्रभात खबर अंक में बदहाल है करमा चौक का शौचालय से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आये और मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है