तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा समारोह

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

By ANUJ SINGH | June 22, 2025 8:15 PM

चतरा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. एक ओर विद्यार्थी सम्मानित हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर तालियां बज रही थी. इससे सम्मान पानेवाले बच्चे गदगद दिख रहे थे. जैसे-जैसे बच्चों का नाम पुकारा जा रहा था, वैसे-वैसे बच्चा मंच पर पहुंच कर अपना सम्मान अतिथियों से पाते गये. कई बच्चों की अनुपस्थिति में उनके अभिभावक सम्मान लेने पहुंचे थे. बच्चों का सम्मान देख कई अभिभावक के आंखों से आंसू झलक पड़े.

रजिस्ट्रेशन के लिए लगी रही भीड़

सुबह नौ बजे से ही छात्र-छात्राएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. यहां पहुंचने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने के लिए होड़ लगी रही. रजिस्ट्रेशन करा कर बच्चे समारोह स्थल पर बैठते चले गये. कई जगहो पर रजिस्ट्रेशन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है