चतरा. स्वामी विवेकानंद प्लस टू उच्च विद्यालय मयूरहंड के शिक्षक स्नेह राज ने रक्तदान कर एक नवजात की जान बचायी. बताया कि लावालौंग थाना क्षेत्र के मंझगांवा निवासी दीपक कुमार केसरी ने शिक्षक स्नेह राज को फोन कॉल किया और बताया कि उनके नवजात शिशु को ब्लड की आवश्यकता है, जो उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उस वक्त शिक्षक विद्यालय पहुंचे ही थे. सूचना मिलते ही स्नेह राज बिना देरी किये निजी वाहन से हजारीबाग पहुंचे और आरोग्यम ब्लड बैंक में रक्तदान किया. इसके बाद वापस विद्यालय पहुंचे. बता दें कि स्नेह राज अब तक 69 बार रक्तदान कर चुके हैं.
जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा
चतरा. इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक रविवार को इको पार्क में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव आशीष कुमार प्रजापति ने की. संचालन रोहित कुमार ने किया. बैठक में 25 फरवरी को हाेने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. साथ ही पेसा कानून चतरा में लागू करने की मांग को लेकर समाहरणालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष अमन कुमार, सचिव प्रतिमा कुमारी, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार साह, सचिव पूजा कुमारी, मीडिया प्रभारी मिथुन कुमार को बनाया गया. इस मौके पर कई छात्र-छात्राओं व नौजवानों ने सदस्यता ग्रहण किया.मौके पर कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
