नशापान से रहें दूर, समाज में आयेगा बदलाव

नशामुक्ति अभियान के तहत शनिवार को जेएसएलपीएस समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली.

By ANUJ SINGH | June 21, 2025 8:40 PM

मयूरहंड. नशामुक्ति अभियान के तहत शनिवार को जेएसएलपीएस समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. इसमें प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया. प्रखंड कार्यालय से निकाली गयी रैली के दौरान लोगों को नशामुक्ति को लेकर जागरूक किया गया. प्रभारी कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए पुरुष नशापान का सेवन करना बंद करें, तभी समाज से बदलाव आयेगा. इसके लिए घर की महिलाएं सजग व सतर्क रहें. उन्होंने महिलाओं को अपने-अपने घरों में पुरुषों को शराब नही पीने, शराब से होनेवाले नुकसान व बीमारी से बचाव की जानकारी देने के लिए प्रेरित किया. रैली में बीडीओ मनीष कुमार, बीपीएम पंकज गुप्ता, एफएलसीआरपी पूनम देवी, सीआरपीइपी नीतू कुमारी, एडब्लू शोभा देवी, रेशमी देवी, रिंकी कुमारी, सनम देवी, सबिता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है