एसपी ने थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पूर्व एसपी विकास कुमार पांडेय ने 26 मई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

By DINBANDHU THAKUR | May 29, 2025 4:54 PM

प्रतापपुर. थाना प्रभारी कासिम अंसारी को क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पूर्व एसपी विकास कुमार पांडेय ने 26 मई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कई घटनाओं का उदभेदन करने में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है. सबसे चर्चित घटना डीजे साउंड सिस्टम लूट कांड है, जिसमें थाना प्रभारी कांड का उदभेदन करने के लिए खुद डीजे ऑपरेटर बन कर बड़े सूझबूझ से लूट में शामिल सात लोगों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही लूटे गये सभी सामान को भी बरामद कर लिया. इसी तरह अवैध रूप से कोयला लदे तीन हाइवा, स्कॉर्ट कर रहे स्कॉर्पियों को जब्त व स्कॉर्पियों में सवार नौ कोयला तस्करों को गिरफ्तार किया था. एसपी ने कहा कि दोनों कांडों के अलावा मई माह में 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जो प्रशंसनीय व सराहनीय है. सम्मान पाने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि एसपी से सम्मान मिलने काफी गर्व महसूस हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है