हंटरगंज के गोदोबार गांव में खुली एसबीआइ की शाखा
प्रखंड के गोदोबार गांव स्थित विपिन बिहारी सिंह के आवास में मंगलवार को एसबीआइ की शाखा खुली.
हंटरगंज. प्रखंड के गोदोबार गांव स्थित विपिन बिहारी सिंह के आवास में मंगलवार को एसबीआइ की शाखा खुली. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि एसबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक पटना मंडल के अनुराग जोशी व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक झारखंड व पटना के विवेक चंद्र जायसवाल, धनबाद अंचल कार्यालय उप महाप्रबंधक विजय कुमार, रामगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रसून कुमार ने किया. शाखा प्रबंधक अजय टोप्पो ने अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक श्री जोशी ने कहा कि बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने लोगो को बैंक का लाभ उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर एसबीआइ की एटीएम भी चालू हो जायेगी. मौके पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, मुखिया बृजकिशोर सिंह, समाजसेवी विपिन बिहारी सिंह, रामदेव सिंह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
