रौशन ने पंजाब में सीखा था ड्रग के कारोबार की तरकीब
रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ लंबे समय से अफीम व ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा था.
चतरा. पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ लंबे समय से अफीम व ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा था. इस धंधे में रौशन इतना माहिर था कि अफीम को सूंघ कर उसकी कीमत बता देता था. यह देख बड़े-बड़े तस्कर भी अचंभित हो जाते थे. उसका नेटवर्क काफी लंबा है. अपने रिश्तेदारों के अलावा अन्य लोगों को इस धंधे से वह जोड़े हुए था. रौशन पंजाब में काम करता था. इस दौरान वहां के तस्करों के संपर्क में आया. इसके बाद वह घर आया और इस धंधे को अपनाया. यहां अफीम की खरीद-बिक्री शुरू कर दी. इसके पास से पूर्व में भी भी पुलिस की ओर से मोटी रकम जब्त की गयी थी. इसके बाद उसने कुछ दिनों तक धंधा को छोड़ दिया था. इसके बाद पुन: वह इस धंधे में आया और आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी शुरू कर दी. देखते ही देखते वज़ बड़ा तस्कर बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
