सिमरिया में बारिश से बह गयी सड़क
प्रखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सिकरी पावर ग्रिड के पास कालीकरण पथ बह गया.
सिमरिया. प्रखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सिकरी पावर ग्रिड के पास कालीकरण पथ बह गया. यह पथ सिकरी मोड़ से नावाडीह गांव तक जाती है. सड़क के बह जाने से आवागमन बाधित हो गया. बाइक, तीनपहिया व पैदल चलनेवाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगो को दूसरे मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है. लोगो ने इसकी जानकारी मुखिया बिनोद महतो दी. इसके बाद मुखिया व जेएलकेएम जिलाध्यक्ष कैलाश महतो ने कुछ देरी बारिश बंद रहने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी के माध्यम से मिट्टी व डस्ट भरवाकर सड़क को चलने लायक बनाया गया. इसके बाद पैदल चल रहे ग्रामीण, राहगीर, दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण हुआ था. यह सड़क बारिश भी झेल नहीं पाया. बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क दुरुस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
