थाना का चालक प्रेमिका के साथ पकड़ा गया, वीडियो वायरल

थाना का चालक प्रेमिका के साथ पकड़ा गया, वीडियो वायरल

By Akarsh Aniket | December 3, 2025 9:27 PM

चतरा. सदर थाना में पदस्थापित चालक का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के घर पर मौजूद दिख रहा है, जहां महिला के परिजन व मुहल्ले के लोगो ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि मौके से 50 हजार रुपये नकद व सोने का एक झुमका बरामद हुआ है. वीडियो में कुछ लोग तालीम से पूछताछ व लप्पड़ थप्पड़ करते दिखाई दे रहा है. घटना कुछ दिन पहले की बतायी जा रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि चालक काफी समय से महिला के यहां आता-जाता था, जिसकी जानकारी पर लोगो ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है