बिरहोर परिवार के लिए शिविर का आयोजन

आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को सरकारी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 16, 2025 7:57 PM

टंडवा. प्रखंड के कोयद स्थित ढिबर टोला में रह रहे आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को सरकारी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आदिम जनजाति परिवारों को डोर-टू-डोर जाकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. कई परिवारों के आधार कार्ड व राशन कार्ड बनाये गये. स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. वन विभाग की ओर से लकड़ी से उपयोग में आनेवाले धुआं रहित चूल्हा बिरहोर परिवारों को मुहैया करेये गये. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिनोद बाड़ा, प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, मुखिया किशुन राम, पंचायत सचिव पंकज रविदास, जानकी महतो समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है